पीएम किसान कैसे करे रजिस्ट्रेशन
PM Kisan Registration तो आज हम बताने वाले है की आप किस प्रकार बिना CSC आईडी के ही पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन कर सकते है , जब भी यहाँ रजिस्ट्रेशन करने की कोशिश करते है तो इनवैलिड बताता , तो दोस्तों आप इन समस्या ( issue ) से छुटकारा पाना चाहते हो तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े , इसमें ये सब सारी प्रोब्लम का हल बताया गया है | यह बहोत ही आसानी से घर बैठे ही किया जा सकता है |
तो दोस्तों pm kisan में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले हमको इनकी official Website पे जनि होगी ,

वेबसाइट पे जाने के बाद दाहिने साइड पे थोड़ा निचे न्यू रजिस्ट्रेशन पे क्लिक करना होगा , जैसे ही आप वह क्लिक करोगे आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा , जो की एक फॉर्म आपको इस फॉर्म को भरना है बिल्कुल सही तरीके से

आपको पहले ये बता दे की यदि आप इस रजिस्ट्रेशन को अपने मोबाइल पे करने की कोशिश कर रहे है , तो वो नहीं होगा , वह इनवैलिड केप्चा ही बताएगा | इसलिए आप इसको लैपटॉप पे ही करे लैपटॉप में इनवैलिड केप्चा नहीं बताएगा |
PM Kisan Registration दूसरी बात ये के अगर आपने इस वेबसाइट पे की अगर आपने otp भेज दिया और आपने otp दर्ज करके पूरी डिटेल्स सबमिट नहीं की , आधी में ही छोड़ दी तो आप दुबारा यहाँ आधार नंबर या otp भेजेंगे तो नहीं जाएगा आपको आलरेडी रजिस्टर या आलरेडी कस्टमर बताएगा | ये बात आपको ध्यान में रखना होगा की आप जब भी रजिस्ट्रेशन करे , अधुरा न छोड़े इसको पूरा फिल करके ही छोड़े | इसको अगर आपने अधुरा छोड़ दिया तो दोबारा फिल नहीं होगा ,
ये जो फॉर्म आप देख रहे है पहले तो इसको भरना होगा , दखिये सबसे पहले आपसे आधार नंबर माँगा जा रहा है PM Kisan Registration तो हम सबसे पहले सही तरीके से आधार नंबर डाल देंगे , उसके बाद मोबाइल नंबर डालना है , फिर आपको स्टेट सेलेक्ट करना है जो भी आपका स्टेट है | फिर निचे दिए गये केप्चा को सही तरीके से भर देंगे और हम सेंड otp पर क्लिक करेंगे |
जैसे ही आप सेंड otp पे क्लिक करते है , OTP has sent to your mobile number ये लिखा हुआ आएगा इसका मतलब की otp आपके मोबाइल में भेज दिया गया है | फिर जो otp आता है उसको भर के सबमिट बटन पर क्लिक करना है |

जैसे ही हम सबमिट बटन पर क्लिक करते है , कुछ तरह का पेज खुल कर सामने आएगा , जो की उपर दिया गया है |
PM Kisan Registration सबसे पहले तो इस फॉर्म में अपना स्टेट सेलेक्ट करना है , फिर अपना सबडिस्ट्रिक , फिर अपना ब्लाक , और उसके बाद विलेज़ जो भी अपना गाँव है उसको चुन लेना है |
अब निचे देखिये हमें फार्मर का नाम देना है एक जरुरी बात याद रखना है दोस्तों की जो भी आप डिटेल भरेंगे वो आधार कार्ड से ही भरेंगे नहीं तो आपकी डिटेल रिजेक्ट हो जाएगी , ये बात ध्यान रखना आवश्यक है | इस फॉर्म में जो डिटेल्स आपसे माँगा जा रहा है , उसको ध्यानपूर्वक अच्छे से भर ले |
जैसे , बैंक डिटेल्स , पिन कार्ड , माता पिता का नाम , एड्रेस , आधार नंबर , किसान पंजीकरण संख्या , राशन कार्ड नंबर , जन्म तिथि वगैरा सारी डिटेल्स भर लेने के बाद submit for Aadhar Authentication बटन पर क्लिक करना है |

जैसे ही आप सबमिट बटन पे क्लिक करते हो यही आपका सारा डिटेल्स आधार कार्ड से मैच हो चूका है , तो निचे आपको ये पेज देखने को मिलेगा जो की मेने उपर में दे दिया है उसमे लिखा रहेगा Yes , Aadhar Authentication Succesfully , फिर आपको उसी के निचे आपको सिंगल और जॉइंट देखने को मिलेगे जिसमे आप देख सकते है की आपकी खतोनी में एक व्यक्ति का नाम है या फिर काई सारे लोगो का नाम है |
सारी चीजो को एक एक पॉइंट को क्लियर करते हुए आगे बढ़ना है , अगर आपका जॉइंट खाता है तो आप जॉइंट पे क्लिक करेंगे इसके बाद ऐड बटन पर क्लिक करना है ,
उसके बाद आपको खाता संख्या ऐड करना है जो की आपके खतोनी में होता है , जो श्रेणी क्रमांक लिखा होगा वही आपका संख्या होती है |
उसके बाद खसरा संख्या भरना होगा जो भी आपकी खसरा संख्या होती है वो आपको भर देनी है | , उसके बाद जो भी आपका एरिया है वो आपको हेक्ट एयर में आपको भरना करना है डिटेल भरने के बाद आप ऐड बटन पे क्लिक करके डिटेल्स ऐड कर लेंगे |
आप एक बार चेक कर ले की आपका सारा डिटेल्स सही है की यदि सही नहीं है तो आप डिलीट करके उसे फिर से सुधार करके सही कर सकते है ,

अब आपको आ जाना है अपलोड डॉक्यूमेंट में सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है , तो यहाँ पे आपको आधार कार्ड और बैंक पासबुक , और लैंड यानी की खतोनी अपलोड करनी है ,
तो आप सबसे लैंड में चूस फाइल में क्लिक करेंगे , आपको यहाँ ये सब कुछ पीडीऍफ़ फाइल में ही अपलोड करना है , तो आपको ये बात याद रखना होगा की जब भी आप पीडीऍफ़ फाइल बनायेंगे वह वह मिनिमम 100 kb से अधिक नहीं होनी चाहिए
पहले तो खतोनी की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड कर देना है , उसी तरह ये दोनों आधार कार्ड और पासबुक भी अपलोड कर देना है |
फिर आपको सेल्फ डिक्लेरेशन पे क्लिक करके , सेव बटन पे क्लिक कर देना है |

PM Kisan Registration जैसे ही आप सेव बटन पर क्लिक करते है , यहाँ कुछ इस तरह का मेसेज सामने आएगा जो की उपर में दिखाया गया है , इसका मतलब है की आपका डाटा यहाँ पर sucessfully सेंड कर दिया गया है , अगर आपकी डाटा में कोई miss-match हुआ या कोई गलती पायी गई तो आपका रिजेक्ट कर दिया जायेगा नहीं तो आपका डाटा एक्सेप्ट करके आगे की प्रोसेस प्रक्रिया के लिए भेज दिया जायेगा |
यह पूरा प्रोसेस था की किस प्रकार आप बिना csc id के किस प्रकार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है , तो उपर में ok बटन पर क्लिक करने के बाद आपको तुरंत एक बार अपना स्टेटस चेक कर लेना है

इसको चेक करने के लिए आपको दाहिने साइड पे Status Of Self Registerd / CSC Farmers पे क्लिक करना है
जैसे आप उसमे क्लिक करते हो आपसे आधार नंबर डालने को आएगा | वो आप भर ले , उसके बाद केप्चा भर देना है | उसके बाद search Your Status पे क्लिक करेंगे

सबसे निचे स्टेटस में आप देख सकते है pending For Approval लिखा हुआ है इसका मतलब यह है के हमारा जो फॉर्म है वह स्टेट लेवल के लिए भेज दिया गया है , अगर इसमें कोई गलती नहीं होगी , तो कुछ ही दिनों में मार्च से पहले हो जायेगा अप्रूवल |
जिन लोगो ने भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है , वो जल्दी से करा ले क्यूँ की यह अप्रैल में सत्र चेंज हो जाता है , इसलिए पेंडिंग में जाने इसको अप्रैल से पहले ही रजिस्ट्रेशन करा ले |
यह पूरा प्रोसेस था की किस प्रकार आप बिना csc id के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
PM Kisan Registration
हम बताते है pm किसान रजिस्ट्रेशन के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट है जरुरी
- उम्मीदवार भारत देश का निवासी होना अनिवार्य है।
- किसान आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- कृषक होने का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बेंक अकाउंट का विवरण
- खाता खतोनी
- मोबाइल नंबर
- ज़मीन के कागजात
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या – क्या आये बदलाव
- आधार कार्ड अनिवार्य
- स्टेटस जानने की सुविधा
- खुद से रजिस्ट्रेशन की सुविधा
- बिना csc id के भी रजिस्ट्रेशन
- किसान क्रेडिट कार्ड
- जोत जानने की सुविधा
PM Kisan Registration क्या क्या है इसके लाभ
ये बात सबको पता है की भारत एक कृषि प्रधान देश है भारत देश में 75 % लोग खेती करते है | देश लगभग सभी किसान आर्थिक रूप से खेती पर निर्भर है | इस बात को सरकार अपने ध्यान में रखते हुए | खेती करने वाले सभी किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए , प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना 2022 को शुरू किया है |
इस योजना के ज़रिये खेती करने वाले किसानो को बेहतर आजीविका देने और किसानो को आत्म निर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस योजना को बनाया गया है |
पहली बार किस्त सरकार की तरफ से 1 फरवरी 2019 में जारी की गई थी |
दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019 को जारी की गयी थी
तीसरी किस्त अगस्त 2019 में जारी हुई |
चौथी किस्त जनवरी 2020 में जारी की गई |
पांचवीं किस्त 1 अप्रैल 2020 को जारी की गई |
छठी किस्त 1 अगस्त 2020 को जारी की गई |
सातवीं किस्त दिसंबर 2020 में जारी की गई |
आठवीं किस्त 14 मई 2021 को जारी की गई |
9वीं किस्त 9 अगस्त 2021 को जारी की गई |
दसवीं किस्त 1 जनवरी 2022 को जारी की गई |
मुख्य जानकारियां PM Kisan Registration
- इस योजना के अंतर्गत होने वाली सारा खर्चा केंद्र सरकार उठाएगी
- इस पोर्टल की सूचि के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी इलाका के लाभार्थियों के नाम जारी करने की घोसना कर दी गयी है |
- भारत सर्कार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 से जुडी सभी जानकारी अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दी गयी है |
- ग्रामीण और शहरी इलाके की सूचि में सामिल होने वाले लाभार्थियों को अगले 5 साल तक 6000 रुपये दिए जायेंगे |
FAQ .
PM Kisan Registration
Scheme
PM – Kisan Samman Nidhi
Introduced By
PM Narendra Modi
Introduced Date
01 Febuarary 2019
Ministry
Ministry Farmer Welfare
Status
Active
Cost Of Scheme
Rs 75,000
No Of Beneficiary
12 Crore
Benefits
Small & Marginal Farmer
Mode Of Application
Online / Offline
Official Website
Start Date Of Registration
Available Now
Last Date Of Registration
Not Yet Declared
Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 2021 | Best Yojana
Pradhan Mantri Surakshit Sadak Yojana | Best Yojana 2021
PM Modi Wani Yojana 2021 Hindi | Best Yojana
eshram card free kaise banaye 2022
9 thoughts on “PM Kisan Registration 2022 Online Apply Without CSC Easy Process”